कदमा में पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो श्रद्धांजलि दी गयी

सुबह में सर्वधर्म प्रार्थना सभा में पहुंचे पार्टी के वरीय नेता,कार्यकर्ता व समाज के लोगएक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में देश भक्ति गीत संगीत प्रस्तुत किया गयाजमशेदपुर. झामुमो ने बुधवार को पूर्व सांसद सुनील महतो को उनकी शहादत दिवस पर याद किया. कदमा में शहीद की याद में सुबह में सर्वधर्म सभा एवं संध्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 11:04 PM

सुबह में सर्वधर्म प्रार्थना सभा में पहुंचे पार्टी के वरीय नेता,कार्यकर्ता व समाज के लोगएक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में देश भक्ति गीत संगीत प्रस्तुत किया गयाजमशेदपुर. झामुमो ने बुधवार को पूर्व सांसद सुनील महतो को उनकी शहादत दिवस पर याद किया. कदमा में शहीद की याद में सुबह में सर्वधर्म सभा एवं संध्या बेला में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया. एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में देश भक्ति गीत संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया. दोपहर में जिला सचिव लालटू महतो के नेतृत्व में जिला समिति के पदाधिकारी व सदस्य बाघुडि़या में उनके शहादत स्थल पर फूल चढ़ाया. सर्वधर्म सभा में पूर्व सांसद सुमन महतो, झामुमो के केंद्रीय महासचिव मोहन कर्मकार, राजू गिरि, दुलाल भुइयां, आस्तिक महतो, लालटू महतो, हरमोहन महतो, लवली सिंह, गुरमीत सिंह, परमजीत सिंह, रजनी दास समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version