टेल्को : डबल मर्डर में टीम गयी बाहर, होली मिलन समारोह रद्द

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजेम्को, आजादबस्ती में एक मार्च की रात पौने दस बजे संजय बेटा और पिंटु कुमार की हत्या के बाद टेल्को थाना में आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह को रद्द कर दिया गया है. वहीं पुलिस मामले में हिरासत में लिये गये चार युवकों से पूछताछ कर रही है.पुलिस फरार आरोपियों के लोकेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2015 2:03 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजेम्को, आजादबस्ती में एक मार्च की रात पौने दस बजे संजय बेटा और पिंटु कुमार की हत्या के बाद टेल्को थाना में आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह को रद्द कर दिया गया है. वहीं पुलिस मामले में हिरासत में लिये गये चार युवकों से पूछताछ कर रही है.पुलिस फरार आरोपियों के लोकेशन के आधार पर छापामारी कर रही है. कुछ अपराधियों का पुलिस को छुपने के स्थान के बारे में पता चला है. पुलिस की एक टीम फरार आरोपी मिथुन कुमार, रवि, मोनी दास और जितेंद्र की तलाश में शहर से बाहर गयी हुई है. तीन दिन बीत जाने के बाद तक टेल्को पुलिस हत्याकांड में इस्तेमाल की गयी एक बाइक तथा बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने बोलेरो की नंबर प्लेट खोल दी थी. वहीं दूसरी तरफ पिंटू कुमार के शव का उसके परिजनों ने बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया. मालूम हो कि मिथुन और नारायण सिंह के बीच रह रहे 20 हजार रुपये की लेनदेनी के विवाद को लेकर एक मार्च की रात को जेम्को, आजादबस्ती बेलगड्ढा मैदान के पास (शिव मंदिर जाने वाले रास्ते में) घेर कर कैरेज कॉलोनी में रहने वाले संजय बेटा और उसके साथी पिंटु कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version