सीनी में टेलीफोन अदालत सोमवार को
जमशेदपुर : बीएसएनएल द्वारा सीनी टेलीफोन एक्सचेंज परिसर में सोमवार को टेेलीफोन अदालत लगायी जायेगी. अदालत सुबह साढ़े 10 से डेढ़ बजे तक लगेगी. इस संबंध में वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि अदालत में सभी बकायेदारोंं को 10-50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. बीएसएनएल के मामलों को लेकर लोग इस अदालत में आ […]
जमशेदपुर : बीएसएनएल द्वारा सीनी टेलीफोन एक्सचेंज परिसर में सोमवार को टेेलीफोन अदालत लगायी जायेगी. अदालत सुबह साढ़े 10 से डेढ़ बजे तक लगेगी. इस संबंध में वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि अदालत में सभी बकायेदारोंं को 10-50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. बीएसएनएल के मामलों को लेकर लोग इस अदालत में आ सकते हैं. दो बजे से तीन बजे तक सीनी एक्सचेंज परिसर में ही खुला अधिवेशन का आयोजन किया जायेगा.