टीएसआरडीएस : प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता विफल
-15 दिन में सकारात्मक वार्ता नहीं होने पर आंदोलन : संघसंवाददाता, जमशेदपुरटीएसआरडीएस सभागार में शनिवार को टाटा स्टील प्रबंधन के चीफ कॉरपोरेट अधिकारियों व झारखंड स्टील ठेका मजदूर संघ के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई. इस दौरान 1981-1990 तक कार्यरत मजदूरों को सम्मानजनक पैकेज तथा आश्रितों को रोजगार के मुद्दे पर विचार- विमर्श हुआ. बताया […]
-15 दिन में सकारात्मक वार्ता नहीं होने पर आंदोलन : संघसंवाददाता, जमशेदपुरटीएसआरडीएस सभागार में शनिवार को टाटा स्टील प्रबंधन के चीफ कॉरपोरेट अधिकारियों व झारखंड स्टील ठेका मजदूर संघ के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई. इस दौरान 1981-1990 तक कार्यरत मजदूरों को सम्मानजनक पैकेज तथा आश्रितों को रोजगार के मुद्दे पर विचार- विमर्श हुआ. बताया जाता है कि प्रबंधन की ओर से सम्मानजनक पैकेज का ऑफर नहीं मिलने के कारण वार्ता विफल रही. संघ के अनुसार प्रबंधन ने 15 दिन का आश्वासन दिया है. इस दौरान कंपनी के उपाध्यक्ष या प्रबंध निदेशक से सकारात्मक वार्ता नहीं होती है, तो संघ मजदूरों की सभा कर आगे की रणनीति तय करेगा. संघ की ओर से रामधारी गौड़, रमानाथ हांसदा, सोहन मुंडा व कार्तिक दास ने इसकी जानकारी दी.