जुगसलाई : मारवाड़ी सेवा समिति ने मनाया फागुन उत्सव (हैरी-23)

संवाददाता. जमशेदपुर मारवाड़ी सेवा समिति की अग्रसेन भवन जुगसलाई में फागुन उत्सव का आयोजन (छह मार्च की शाम में) किया गया. इसमें स्थानीय कलाकारों ने फागुन के गीत गाये गये. 1961 से प्रारंभ हुए इस उत्सव का यह 54 वां वर्ष है. इस अवसर पर मारवाड़ी समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर- गुलाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 6:03 PM

संवाददाता. जमशेदपुर मारवाड़ी सेवा समिति की अग्रसेन भवन जुगसलाई में फागुन उत्सव का आयोजन (छह मार्च की शाम में) किया गया. इसमें स्थानीय कलाकारों ने फागुन के गीत गाये गये. 1961 से प्रारंभ हुए इस उत्सव का यह 54 वां वर्ष है. इस अवसर पर मारवाड़ी समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगा कर भाईचारे का संदेश दिया. खाने-पान के बीच देर रात तक उत्सव चला.