profilePicture

चाकुलिया से जुड़ा मामला है. चाईबासा में भी ले सकते हैं

बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का टेंडर जल्द : मंत्री2016 तक शहर व 19 तक ग्रामीण इलाकों में पाइप से जलापूर्ति संवाददाता, जमशेदपुर राज्य के शहरी इलाकों में 2016 और ग्रामीण इलाकों में 2019 तक पाइप लाइन से जलापूर्ति होगी. उक्त बातें पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कही. वे स्वर्णरेखा गेस्ट हाउस में पत्रकारों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 7:03 PM

बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का टेंडर जल्द : मंत्री2016 तक शहर व 19 तक ग्रामीण इलाकों में पाइप से जलापूर्ति संवाददाता, जमशेदपुर राज्य के शहरी इलाकों में 2016 और ग्रामीण इलाकों में 2019 तक पाइप लाइन से जलापूर्ति होगी. उक्त बातें पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कही. वे स्वर्णरेखा गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री चौधरी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का टेंडर जल्द होगा. सैद्धांतिक स्तर से सरकार सहमत है, लेकिन मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद टेंडर की कार्रवाई शुरू होगी. चाकुलिया में रेलवे क्रॉसिंग पार करेगा नहरश्री चौधरी ने कहा कि चाकुलिया में रेलवे क्रांसिग से नहर पार करेगा, जो इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा. सत्र के बाद करेंगे स्थल निरीक्षण उन्होंने कहा कि सत्र खत्म होते ही वे स्वर्णरेखा परियोजना का स्थल निरीक्षण करेंगे. जहां अवरोध या किसी तरह की बाधा है, उसे दूर किया जायेगा. जल कर का150 से 200 करोड़ बकाया मंत्री ने कहा कि राज्य में विभिन्न कंपनियों पर 150 से 200 करोड़ पेयजल विभाग का बकाया है. टाटा स्टील, आधुनिक, बिहार स्पंज आयरन लि. मि. आदि पर काफी बकाया है. टाटा स्टील ने 150 करोड़ हाल में ही जमा किया है. मगर बकाया अभी भी है. बकाया वसूली के लिए कार्रवाई चल रही है.

Next Article

Exit mobile version