सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं, प्राइवेट आम लोगों की पहुंच से दूर

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय व राज्य की शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेज कर गिनायी शिक्षा की बदहालीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसरकारी स्कूलों में पढ़ाई बिल्कुल नहीं होती, शिक्षक-शिक्षिकाएं सिर्फ हाजिरी बनाना ही अपना दायित्व समझते हैं. इस कारण स्कूली शिक्षा व्यवस्था अंग्रेजी माध्यम के प्राइवेट स्कूलों के हवाले हो गयी है, जहां अत्यधिक फीस व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 8:03 PM

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय व राज्य की शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेज कर गिनायी शिक्षा की बदहालीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसरकारी स्कूलों में पढ़ाई बिल्कुल नहीं होती, शिक्षक-शिक्षिकाएं सिर्फ हाजिरी बनाना ही अपना दायित्व समझते हैं. इस कारण स्कूली शिक्षा व्यवस्था अंग्रेजी माध्यम के प्राइवेट स्कूलों के हवाले हो गयी है, जहां अत्यधिक फीस व शिक्षा इतनी महंगी है कि वह सामान्य आय वर्ग वाले लोगों की पहुंच से बाहर है. यह बात भाजपा कार्यकर्ता विश्वंभर नाथ झा ने कही है. इन बातों का उल्लेख करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, राज्य के मुख्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन में कई कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर हैं. ज्ञापन में सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था की खामियां गिनायी गयी हैं, सुधार के लिए सुझाव भी दिये गये हैं. ज्ञापन पर हस्ताक्षर करनेवालों में दिनेश प्रसाद, विजय गोप, संतोष राम, गणेश प्रसाद, केके कांडिया, मुकेश शर्मा, एके वर्मा, दिलीप महतो, दीपांकर सिंह, आरएम उपाध्याय, उमेश भाई पटेल, कृष्णा सिंह, डी सिंह, ए पात्रा, पी दाश, डी माझी, एस सिंह, जे कुमार, विजय प्रसाद, एसएस साहू, एसके देव, एम चंद्रशेखर, आर शेखर समेत अन्य लोग शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version