पेंशन योजना के लाभुकों का आधार सीडिंग करने का निर्देश

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बैंकों के जिला समन्वयकों को पेेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभुकों का आधार सीडिंग करने का निर्देश दिया. 1 अप्रैल से लागू हो रहे डीबीटी को लेकर बुलायी गयी बैठक में डीडीसी लाल मोहन महतो, एलडीएम तन्मय कुमार कारक, सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 9:03 PM

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बैंकों के जिला समन्वयकों को पेेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभुकों का आधार सीडिंग करने का निर्देश दिया. 1 अप्रैल से लागू हो रहे डीबीटी को लेकर बुलायी गयी बैठक में डीडीसी लाल मोहन महतो, एलडीएम तन्मय कुमार कारक, सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे. बैठक में एनएसएपी(पेंशन योजना) के लाभुकों के बैंक खातों के साथ आधार सीडिंग करने का निर्देश दिया गया. सभी बैंकों को अपने-अपने बैंक में जिन लाभुकों का खाता है उसका एक सप्ताह में आधार लिंक्ड करने का निर्देश दिया गया. साथ ही भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम( एननपीसीआइ) में रजिस्ट्रेशन कराने कहा गया. बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना को भी डीबीटी से जोड़ा गया है. ————-लंबित डीसी विपत्र की आयुक्त करेंगे समीक्षाकोल्हान आयुक्त अरुण 16 मार्च को चाईबासा में बैठक कर पूर्वी सिंहभूम के लंबित डीसी विपत्र की समीक्षा करेंगे. 18 मार्च को सरायकेला-खरसावां एवं 25 मार्च को पश्चिम सिंहभूम जिले के लंबित डीसी विपत्र की समीक्षा होगी.दूसरी ओर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 9 मार्च को वीडियो कांफ्रेसिंग कर वित्तीय वर्ष 2015-16 के श्रम बजट एवं सामाजिक अंकेक्षण के पायलट प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version