भोजपुरी विकास मंच ने वृद्धों के साथ खेली होली
जमशेदपुर. संपूर्ण भोजपुरी विकास मंच ने बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम के वृद्धों के साथ होली खेली और उनके साथ समय बिताया. मंच के कार्यकर्ताओं ने होम के सभी वृद्धों को अबीर-गुलाल का टीका लगाया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी. इसके बाद घर से लाये पकवान सहित फल एवं मिठाइयां बांटी. इस दौरान पुराने दिनों में […]
जमशेदपुर. संपूर्ण भोजपुरी विकास मंच ने बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम के वृद्धों के साथ होली खेली और उनके साथ समय बिताया. मंच के कार्यकर्ताओं ने होम के सभी वृद्धों को अबीर-गुलाल का टीका लगाया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी. इसके बाद घर से लाये पकवान सहित फल एवं मिठाइयां बांटी. इस दौरान पुराने दिनों में मनायी अपनी होली को याद कर कई वृद्धाओं की आंखें भर आयीं. मंच के सदस्य करीब तीन घंटे तक उनके साथ रहे. इस आयोजन में मंच के महामंत्री प्रदीप सिंह, शशिभूषण मिश्रा, मिथिलेश प्र श्रीवास्तव, अरविंद विद्रोही, यमुना तिवारी हर्षित, देवनाथ शर्मा, ललित पांडेय, उदय सिन्हा, उमेश पांडेय, मनोकामना सिंह ‘अजय’, त्रिलोकी नाथ प्रसाद, पप्पू कुमार, अखिलेश पाठक, ओमप्रकाश पाठक आदि शामिल थे.