पिता की बातों ने किया प्रेरित
काशीडीह कम्यूनिटी सेंटर में सरस्वती देवी (35) भी पढ़ाई करती हैं. उनकी शादी 12 साल में ही हो गयी थी. फिलहाल, वह काशीडीह बागान एरिया में रहती हैं. बचपन में वह पढ़ना चाहती थीं, लेकिन पिता ने यह कहते हुए दाखिला से मना कर दिया था कि लड़कियां पढ़ने में कमजोर होती हैं. पिता के […]
काशीडीह कम्यूनिटी सेंटर में सरस्वती देवी (35) भी पढ़ाई करती हैं. उनकी शादी 12 साल में ही हो गयी थी. फिलहाल, वह काशीडीह बागान एरिया में रहती हैं. बचपन में वह पढ़ना चाहती थीं, लेकिन पिता ने यह कहते हुए दाखिला से मना कर दिया था कि लड़कियां पढ़ने में कमजोर होती हैं. पिता के इसी ताने ने उसे प्रेरित किया. उसके पति दर्जी हैं. वह खुद घरों में झाड़ू-पोंछे का काम करती हैं. लेकिन, दोनों बेटियों का दाखिला केरला समाजम मॉडल स्कूल में करा रखा है. घरों में काम करने के बाद वह अपने पढ़ने का शौक पूरा करती हैं. वह बताती हैं कि दुकान पर सामान का हिसाब न कर पाना खलता था. टीचर ममता बताती हैं कि लक्ष्मी क्लास में सबसे तेज है. वह नियमित स्कूल भी आती है.