एमजीएम : चूहों ने खायी शव की आंखें
– एमजीएम अस्पताल परिसर में बना स्टैंड के पास पड़ी थी अज्ञात लाश- इसके पहले कई बार हो चुकी है घटना – शवगृह नहीं होने के कारण जहां जहां पड़ी रहती है लाश- पूर्व सचिव ने भी एमजीएम में देखा था चूहों का आंतक संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में चूहों के […]
– एमजीएम अस्पताल परिसर में बना स्टैंड के पास पड़ी थी अज्ञात लाश- इसके पहले कई बार हो चुकी है घटना – शवगृह नहीं होने के कारण जहां जहां पड़ी रहती है लाश- पूर्व सचिव ने भी एमजीएम में देखा था चूहों का आंतक संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में चूहों के आतंक से शव भी सुरक्षित नहीं हैं. अस्पताल में शवगृह नहीं होने के कारण शव जहां-तहां रख दिये जाते हैं. शव को सुरक्षित रखना अस्पताल प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है. कभी शव का आधा नाक गायब हो जाता है, तो क भी आंख. गुरुवार की रात अस्पताल परिसर के कार पार्किंग के पास दो अज्ञात लोगों की मौत हो गयी. रात भर शव वहीं पड़ा था. इसमें एक शव की दोनों आंखें चूहों ने खा लिया. सुबह सफाई कर्मचारियों ने इसकी जानकारी अस्पताल के पदाधिकारियों को दी. बताया जाता है कि वे लोग दिन भर भीख मांगते थे. वहीं रात में एमजीएम परिसर में सोते थे. एमजीएम अस्पताल में चूहा को मारने के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिखा गया है. इसके लिए फंड की मांग की गयी है. चूहा को मारने का काम शुरू कर दिया जायेगा.- डा.आरवाई चौधरी, अधीक्षक, एमजीएम अस्पताल