काशीडीह मारवाड़ी समाज ने किया होलिका दहन

जमशेदपुर. काशीडीह मारवाड़ी समाज ने सांवरमल अग्रवाल के पुआल टाल के पास गुरुवार को होलिका दहन का आयोजन किया. इस अवसर पर मक्खन महाराज द्वारा करायी गयी पूजा में महेंद्र अग्रवाल मुख्य यजमान थे. इससे पूर्व 4 मार्च को विधिवत डंडा रोपण किया गया था, जिस पर महिलाओं ने बरकुले डाल कर पूजा अर्चना की, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 11:03 PM

जमशेदपुर. काशीडीह मारवाड़ी समाज ने सांवरमल अग्रवाल के पुआल टाल के पास गुरुवार को होलिका दहन का आयोजन किया. इस अवसर पर मक्खन महाराज द्वारा करायी गयी पूजा में महेंद्र अग्रवाल मुख्य यजमान थे. इससे पूर्व 4 मार्च को विधिवत डंडा रोपण किया गया था, जिस पर महिलाओं ने बरकुले डाल कर पूजा अर्चना की, फिर संध्या समय विधि-विधान के साथ होलिका दहन किया गया, जिसमें समाज के महिला-पुरुष एवं बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में लालचंद खंडेलवाल, महेंद्र अग्रवाल, बबलू मिश्रा, विक्की अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, प्र ाद अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, बाबूलाल, गोपाल अग्रवाल आदि सहित अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version