12 घंटे तक अंधेरे में रहे मरीज (पढ़ी हुई है)
फ्लैग- एमजीएम अस्पताल का तार क्षतिग्रस्त होने से बढ़ी परेशानी संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल के कई वार्ड व प्रशासनिक भवन में शुक्रवार को करीब 12 घंटे तक बिजली नहीं रही. इस कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई. होली के कारण ओपीडी व प्रशासनिक कार्य बंद था. अंधेरा और मच्छरों के कारण मरीजों तकलीफ में रहे. इसकी […]
फ्लैग- एमजीएम अस्पताल का तार क्षतिग्रस्त होने से बढ़ी परेशानी संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल के कई वार्ड व प्रशासनिक भवन में शुक्रवार को करीब 12 घंटे तक बिजली नहीं रही. इस कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई. होली के कारण ओपीडी व प्रशासनिक कार्य बंद था. अंधेरा और मच्छरों के कारण मरीजों तकलीफ में रहे. इसकी जानकारी मिलने पर बिजली कर्मचारियों ने अस्थायी रूप से तार जोड़कर काम चलाया. पहले भी हुई परेशानीइसके पूर्व भी एमजीएम अस्पताल में बिजली चली जाने से मरीज परेशान हुए थे. क्यों हो रही है परेशानी अस्पताल के पदाधिकारियों ने बताया कि अस्पताल परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण के दौरान जेसीबी से बिजली का तार क्षतिग्रस्त हो गया. इसके कारण बिजली चली गयी. बिजली मिस्त्री तार जोड़ रहे हैं. फिलहाल अस्थायी रूप से इमरजेंसी वार्ड से बिजली दी गयी है. एमजीएम के सभी वार्ड में जेनरेटर की सुविधा नहीं एमजीएम अस्पताल में एक जेनरेटर है. इससे ऑपरेशन थियेटर, प्रसव केंद्र, इमरजेंसी वार्ड में सुविधा मिलती है. —————-अस्पताल में अस्थायी रूप से बिजली कनेक्शन दिया गया है. स्थायी बिजली सेवा देने के लिए कार्य चल रहा है. – डॉ आर वाई चौधरी, अधीक्षक, एमजीएम अस्पताल