काशीडीह में दो पक्षों में मारपीट, सात घायल
जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह लाइन नंबर तीन में पूर्व विवाद को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. इसमें सात लोग जख्मी हुए हैं. कुछ के सिर में चोट आयी है, तो कुछ का हाथ टूट गया है. सभी का साकची पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया. एक पक्ष से रासमनी […]
जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह लाइन नंबर तीन में पूर्व विवाद को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. इसमें सात लोग जख्मी हुए हैं. कुछ के सिर में चोट आयी है, तो कुछ का हाथ टूट गया है.
सभी का साकची पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया. एक पक्ष से रासमनी देवी ने पुलिस को बताया है कि उनका बेटा देवघर से जल चढ़ा कर रात 10 बजे लौटा था. कुछ देर के बाद लखन ठाकुर ने अपने सहयोगियों की मदद से हमला कर दिया.
घटना में उनका बेटा सतीश कुमार, संतोष कुमार, पति बैचा प्रसाद, पड़ोसी शंकर श्रीवास्तव को गंभीर चोट लगी है. वहीं दूसरे पक्ष से लखन ठाकुर ने छोटू सिंह, राहुल सिन्हा, बैचन गुप्ता, संतोष गुप्ता, राहुल गुप्ता, छतीस, पंटा सिन्हा, मन्नी रजक, बेबी देवी, पुन्नु सिन्हा, हरिहर सिन्हा के खिलाफ मारपीट करने की थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.