जाली दस्तावेज जमा कर बैंक से 17 लाख निकासी

जमशेदपुर: साकची सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से जाली दस्तावेज जमा कर सीतारामडेरा न्यू ले आउट, मकान नंबर 422 निवासी रविंद्र सिंह उर्फ रिंकू ने दलबीर सिंह के साथ मिलकर 17 लाख रुपये की निकासी की. रविंद्र सिंह मेसर्स हर्षदीप इंटरप्राइसेस का मालिक है. रिंकू की मानसरोवर रोड के समीप तिवारी कॉम्प्लेक्स के प्रथम तल्ले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2013 8:58 AM

जमशेदपुर: साकची सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से जाली दस्तावेज जमा कर सीतारामडेरा न्यू ले आउट, मकान नंबर 422 निवासी रविंद्र सिंह उर्फ रिंकू ने दलबीर सिंह के साथ मिलकर 17 लाख रुपये की निकासी की. रविंद्र सिंह मेसर्स हर्षदीप इंटरप्राइसेस का मालिक है. रिंकू की मानसरोवर रोड के समीप तिवारी कॉम्प्लेक्स के प्रथम तल्ले में मोबाइल की दुकान है.

साकची थाना को दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के लिए बैंक मैनेजर ने लिखित आवेदन दिया है. लिखित शिकायत में वरीय प्रबंधक अमोद बोदरा ने कहा है कि 3 फरवरी 12 को रविंद्र सिंह ने ट्रेड स्कीम के तहत 17 लाख रुपये लोन लिया, जिसका ऋण खाता नंबर 3164616476 है.

रविंद्र सिंह ने परसुडीह बामनगोड़ा के दबलीर सिंह को गारंटर बनाया. बैक में जमा किये गये विक्रय पत्र को छानबीन में फर्जी पाया गया. विक्रय पत्र में अवर निबंधन पदाधिकारी का हस्ताक्षर, स्टांप विक्रेता का नाम, विक्रय पत्र का विक्रय मूल्य, पंजीकरण शुल्क, पहचानकर्ता का नाम आदि सभी जाली एवं फर्जी पाये गये. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version