22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल की खबर सीकेपी के लिए

रेलवे: 60 टिकट परीक्षकों की होगी विभागीय बहाली8 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म जमा होंगे, नोटिफिकेशन जारी-न्यूनतम योग्यता इंटर या समकक्ष उत्तीर्णवरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलकर्मियों (चतुर्थ व तृतीय वर्ग) के लिए टिकट परीक्षक बनने का अवसर है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने 60 टिकट परीक्षकों की बहाली के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. 1900 ग्रेड पे और […]

रेलवे: 60 टिकट परीक्षकों की होगी विभागीय बहाली8 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म जमा होंगे, नोटिफिकेशन जारी-न्यूनतम योग्यता इंटर या समकक्ष उत्तीर्णवरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलकर्मियों (चतुर्थ व तृतीय वर्ग) के लिए टिकट परीक्षक बनने का अवसर है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने 60 टिकट परीक्षकों की बहाली के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. 1900 ग्रेड पे और 5,200 रुपये से लेकर 20,200 तक के वेतनमान में यह बहाली ली जायेगी. इसके लिए 8 अप्रैल 2015 (शाम छह बजे )तक ऑन लाइन फॉर्म (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरआरसी हुबली डॉट इन) जमा हो सकेंगे. इसके लिए न्यूनतम योग्यता इंटर या समकक्ष उत्तीर्ण (कम से कम 50 फीसदी अंक) रखी गयी है. इस बाबत हुबली मुख्यालय से डिप्टी चीफ पर्सनल ऑफिसर ने रेलवे रिक्वारयमेंट सेल के माध्यम से हो रहे जनरल डिपार्टमेंटल कॉप्रेटिव एग्जामिनेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने के साथ नियम, शर्त्तों की जानकारी जोनल रेलवे कार्यालय के साथ और डिवीजन कार्यालय में उपलब्ध करा दी गयी है.कुल 60 पदों पर होगी बहालीअनारक्षित34 पद एससी10 पदएसटी05 पदओबीसी11 पदकुल 60 पद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें