22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खास महुदी के खिलाडि़यों ने चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया

फोटो8 नोवा 5 – विजेता टीम को ट्रॉफी देती लक्ष्मी सुरेन.प्रतिनिधि, नोवामुंडीटाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में सियालजोड़ा की महिलाओं ने बाजी मारी. जिसे ओवरऑल चैंपियन के खिताब से नवाजा गया. वहीं बालक वर्ग में खास महुदी के खिलाडि़यों ने चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा […]

फोटो8 नोवा 5 – विजेता टीम को ट्रॉफी देती लक्ष्मी सुरेन.प्रतिनिधि, नोवामुंडीटाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में सियालजोड़ा की महिलाओं ने बाजी मारी. जिसे ओवरऑल चैंपियन के खिताब से नवाजा गया. वहीं बालक वर्ग में खास महुदी के खिलाडि़यों ने चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. बालिका वर्ग में सपना युवा केंद्र सियालजोड़ा ने अभियान युवा केंद्र मनगांव को 2-0 व कुमिरता को भी 2-0 से रौंद डाला. इसी तरह बालक वर्ग में खास महुदी की टीम ने आशा युवा केंद्र रेंगाड़बेड़ा को 1-0 से हराया. कुल 28 टीमों ने हिस्सा लिया. बालिका वर्ग में विजेता टीम सियालजोड़ा को मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य लक्ष्मी सुरेन ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इसी तरह बालक वर्ग में टाटा स्टील के महाप्रबंधक एमसी थॉमस ने खास महुदी की टीम को सम्मानित किया. इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार सीजी थॉमस, मुखिया, लक्ष्मी पूर्ति, लक्ष्मी देवी, संजय माझी ने भी पुरस्कार बांटे. इस मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए लक्ष्मी सुरेन ने कहा कि टाटा स्टील रिश्ता प्रोजेक्ट के तहत गांव-गांव में युवा संसाधन केंद्र बना कर बच्चों का शारीरिक व बौद्धिक विकास बेहतर तरीके से कर रही है. जरूरत है प्रभावी बनाने की. मौके पर यूनिट हेड दिव्याहास राय, शंकर दास समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें