विकलांग महिला-बच्चों को गुवा थाना प्रभारी ने सम्मानित किया

प्रतिनिधि, गुवा1994 बैच में प्रशिक्षण प्राप्त दारोगा सह बेस्ट थाना प्रभारी एवं बेस्ट ऑफिसर्स के सम्मान से सम्मानित रामेश्वर राम (गुवा थाना प्रभारी) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुवा थाना क्षेत्र स्थित लालजी हाटिंग में विकलांग महिला व बच्चों को जीने की आस जगाने के लिए महिलाओं की समस्याओें को देख सुन उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, गुवा1994 बैच में प्रशिक्षण प्राप्त दारोगा सह बेस्ट थाना प्रभारी एवं बेस्ट ऑफिसर्स के सम्मान से सम्मानित रामेश्वर राम (गुवा थाना प्रभारी) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुवा थाना क्षेत्र स्थित लालजी हाटिंग में विकलांग महिला व बच्चों को जीने की आस जगाने के लिए महिलाओं की समस्याओें को देख सुन उसके निराकरण की बात कही़ आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने लालजी हाटिंग गुवा निवासी अनाथ 18 वर्षीया एक पैर से लाचार आदिवासी बच्ची मुंगली दास एवं मानसिक रूप अविकसित एवं विकलांग 10 वर्षीया गरीब बच्ची किरण दास सुपुत्री गोविन्द दास को अपनी ओर से ग्यारह-ग्यारह सौ रुपये एवं पहनने के लिए वस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही जीवन संघर्ष कर सदैव आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया़ श्री राम ने लालजी हाटिंग के गरीब असहाय महिलाओं की पीड़ा सुन उन्हें हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. मंौके पर सहदेव टोप्पो अवर पुलिस निरीक्षक, मनीषा गागराई 11 नं वार्ड़ सदस्या, बामिया पूर्ति मुंड़ा गुवासाई, दुच्चा टोप्पो समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version