रेल से जुड़ी खबर सीकेपी में ले सकते हैं

टाटा स्टेशन पर प्रदत्त सुविधाओं की क्वालिटी बढ़ेगी ( कुमार आनंद 1)स्टेशन से बाहर शिफ्ट होगा जनरल बुकिंग काउंटर : डीआरएमकहां-कहां का निरीक्षण कियाटाटानगर स्टेशन, रिटायरिंग रूम, डोरमेटरी, रिजर्वेशन काउंटर, जनरल बुकिंग काउंटर, जन आहार रेस्टूरेंट, नया पार्सल ऑफिस, गोदाम का प्रस्तावित स्थल, फूड प्लाजा, पार्किंग, आरआरआइ ऑफिस, टाटानगर यार्ड, सेकेंड इंट्री, बर्मामाइंस फुट ओवरब्रिज, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 8:03 PM

टाटा स्टेशन पर प्रदत्त सुविधाओं की क्वालिटी बढ़ेगी ( कुमार आनंद 1)स्टेशन से बाहर शिफ्ट होगा जनरल बुकिंग काउंटर : डीआरएमकहां-कहां का निरीक्षण कियाटाटानगर स्टेशन, रिटायरिंग रूम, डोरमेटरी, रिजर्वेशन काउंटर, जनरल बुकिंग काउंटर, जन आहार रेस्टूरेंट, नया पार्सल ऑफिस, गोदाम का प्रस्तावित स्थल, फूड प्लाजा, पार्किंग, आरआरआइ ऑफिस, टाटानगर यार्ड, सेकेंड इंट्री, बर्मामाइंस फुट ओवरब्रिज, जुगसलाई अंडरब्रिज.वरीय संवाददाता, जमशेदपुर डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने रविवार को टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान कई निर्देश भी दिये. उन्होंने डोरमेटरी के कम उपयोग होने पर चिंता जतायी. साथ ही वाजिव कारणों को चिह्नित कर उसे दूर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. डीआरएम ने जनरल टिकट काउंटर को स्टेशन के बाहर पीआरएस (पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम) बिल्डिंग में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. इसके अलावा यात्री सुविधा की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने पीआरएस बिल्डिंग में पेजयल का इंतजाम करने, टी स्टॉल खोलने का का निर्देश दिया. श्री प्रसाद ने 22 वर्ष पुराने आरआआइ (रूट रिले इंटरलॉकिंग) का निरीक्षण किया. मालूम हो कि टाटा आरआरआइ का जल्द आधुनिकीकरण किया जाना है.जो निरीक्षण में मौजूद थेसीनियर डीसीएम अशोक अग्रवाला, डिवीजन के अन्य पदाधिकारी, एआरएम टाटानगर विनीत कुमार गुप्ता, सीडीओ ऋषित शर्मा, एडीइएन-1 एसके दास, आइओडब्ल्यू वाटर अरविंद, आइओडब्ल्यू लैंड गिरिधर कुमार,टाटा स्टेशन के प्रभारी स्टेशन मैनेजर ओपी शर्मा, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल मलय मल्लिक व अन्य.

Next Article

Exit mobile version