भीमखंदा सेवा ट्रस्ट की बैठक में नियमावली व विकास पर हुई चरचा
– सेवा ट्रस्ट की नियमावली पर हुई चरचा – सदस्य जोड़ने का लिया गया निर्णय प्रतिनिधि, राजनगरभीमखंदा सेवा ट्रस्ट की बैठक भीमखंदा में अध्यक्ष रुद्र प्रताप महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भीमखंदा सेवा ट्रस्ट की ओर से क्षेत्र के विकास के लिए कार्यक्रम तथा सेवा ट्रस्ट की नियमावली पर चरचा की गयी. बैठक […]
– सेवा ट्रस्ट की नियमावली पर हुई चरचा – सदस्य जोड़ने का लिया गया निर्णय प्रतिनिधि, राजनगरभीमखंदा सेवा ट्रस्ट की बैठक भीमखंदा में अध्यक्ष रुद्र प्रताप महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भीमखंदा सेवा ट्रस्ट की ओर से क्षेत्र के विकास के लिए कार्यक्रम तथा सेवा ट्रस्ट की नियमावली पर चरचा की गयी. बैठक में और सदस्य जोड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक के अंत में भीमखंदा में सफाई की गयी. बैठक में तपन महतो, मनोज महतो, बादल टुडू, राधेश्याम महतो, गोपाल महतो समेत अन्य उपस्थित थे.