टेल्को चर्च : कोमल है कमजोर नहीं तू…(दुबेजी का फोटो होगा)
जमशेदपुर. जमशेदपुर धर्म प्रांतीय कैथोलिक महिला संघ द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर लुपिटा हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र के विकास में महिलाओं का योगदान पर चर्चा था. टेल्को चर्च की महिलाओं द्वारा इस अवसर पर ‘कोमल है कमजोर नहीं तू, शक्ति का नाम ही नारी है, जग को […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर धर्म प्रांतीय कैथोलिक महिला संघ द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर लुपिटा हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र के विकास में महिलाओं का योगदान पर चर्चा था. टेल्को चर्च की महिलाओं द्वारा इस अवसर पर ‘कोमल है कमजोर नहीं तू, शक्ति का नाम ही नारी है, जग को जीवन देनेवाली, मौत से भी तूझ से हारी है…’ गीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी. इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ कविता परमार ने महिला तस्करी, भ्रूण हत्या, महिला अधिकार, महिला मजदूरी पर विचार व्यक्त किये. उन्होंने अपने विचारों के माध्यम से महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि एक अच्छे समाज का निर्माण महिला से होता है. इस अवसर पर फादर कामिल हेंब्रम, फादर लियो डिसूजा, फादर ज्ञान प्रकाश लिनुस किंडो, फादर जेम्स, मनीषा, मधु मिंज, लता मिंज, शशि सोरेन, रीता लकड़ा आदि मौजूद रहे.