होल्ला-महल्ला : बलदीप व जसलीन बने तेज धावक (8 सिख)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरहोल्ला-महल्ला के अवसर पर रविवार को बिष्टुपुर स्थित मणिमेला मैदान मे आयोजित खेल प्रतियोगिता में जुगसलाई के बलदीप सिंह और गोलमुरी की जसलीन कौर 100 मीटर की सबसे तेज धावक बने. जूनियर वर्ग का खिताब हर्षप्रीत कौर ने जीता. सिखों की धार्मिक संस्था धर्म प्रचार कमेटी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 9:03 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरहोल्ला-महल्ला के अवसर पर रविवार को बिष्टुपुर स्थित मणिमेला मैदान मे आयोजित खेल प्रतियोगिता में जुगसलाई के बलदीप सिंह और गोलमुरी की जसलीन कौर 100 मीटर की सबसे तेज धावक बने. जूनियर वर्ग का खिताब हर्षप्रीत कौर ने जीता. सिखों की धार्मिक संस्था धर्म प्रचार कमेटी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में शहर के 120 बच्चों ने हिस्सा लिया. लड़कों के ग्रुप में जुगसलाई के ही गुरप्रीत सिंह व सतपाल सिंह ने 100 मीटर की रेस में दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया. लड़कियों के ग्रुप में जसमीत कौर व तवलीन कौर ने रजत व कांस्य पदक हासिल किया. इस दौरान मुख्य एथेलेटिक्स के अलावा कुछ फन गेम्स का भी आयोजन किया गया था. स्पून एवं मार्बल रेस, सैक रेस, थ्री लेग रेस, हिट दा टारगेट, बर्स्टिंग द बैलून व पासिंग द पार्सल खेलों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. खेल मुकाबलों के बाद सिख प्रचारक बीबी मनप्रीत कौर ने बच्चों को होल्ला -महल्ला के इतिहास के बारे में जानकारी दी. कीताडीह गुरुद्वारा के प्रधान सरदार भूपिंदर सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर एआइएसएफ के सरदार सतनाम सिंह गंभीर, टुइलाडुंगरी की बीबी जसबीर कौर, सरदार रवींद्र सिंह, सरदार अर्जुन सिंह, सरदार मंदीप सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम में डीपीसी के स्पोर्ट्स कमेटी के गुरशरण सिंह, बीबी हरप्रीत कौर, बलजीत संसोओ, जसवंत सिंह, गुरविंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, जीवनजोत सिंह, हरमीत सिंह, जगजोत सिंह, गगनदीप सिंह, मंदीप कौर, अवनीत कौर ने सक्रिय योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version