सोनारी : सुशील गोप हत्याकांड के आरोपियों ने किया सरेंडर
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी टुका बस्ती (बालीचेला स्कूल के पास) में आपसी रंजिश को लेकर सुशील गोप की चापड़ मारकर हत्या और सोनू सिंह उर्फ सियाल को गोली मारकर घायल करने के आरोपियों ने एसएसपी के समक्ष रविवार को सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वालों में कुंवर लाल लहरी, कुंवर का साला बबलू लहरी समेत अन्य […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी टुका बस्ती (बालीचेला स्कूल के पास) में आपसी रंजिश को लेकर सुशील गोप की चापड़ मारकर हत्या और सोनू सिंह उर्फ सियाल को गोली मारकर घायल करने के आरोपियों ने एसएसपी के समक्ष रविवार को सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वालों में कुंवर लाल लहरी, कुंवर का साला बबलू लहरी समेत अन्य शामिल हैं. एसएसपी एवी होमकर ने बताया कि सोमवार को पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा. पुलिस हथियार की तलाश में छापामारी कर रही है. सोनू सिंह के शरीर में फंसी गोली को चिकित्सकों ने रविवार ऑपरेशन कर निकाल लिया है. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने सुशील गोप के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. इस मामले में घायल सोनू सिंह के बयान पर सोनारी थाना में तुका बस्ती निवासी कुंवर लाल लहरी, उसके साला बबलू लहरी, मनीष यादव, ओमू यादव, पुरुषोत्तम साहू तथा रवि सिंह के खिलाफ घातक हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया है. मालूम हो कि शनिवार को साढ़े तीन बजे कुंवर गैंग के लोगों ने सोनू सिंह उर्फ सियाल को पेट में दो गोली मारी थी. एक गोली हथेली को चीरती हुई पार हो गयी. सोनू के साथी सुशील पर चापड़ से हमला किया, जिसकी इलाज के दौरान एमजीएम में मौत हो गयी.