महिला समन्वय समिति (फोटो हैरी)

जानकारी साझा करें : रंजना मिश्रा लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर महिला समन्वय समिति की ओर से जू के इनफोरमेशन सेंटर में महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सह समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा, समाजसेवी अंजलि बोस ने दीप जलाकर की. घरेलू हिंसा, महिला सशक्तीकरण व सामाजिक सुरक्षा समारोह के विषय थे. श्रीमती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 9:03 PM

जानकारी साझा करें : रंजना मिश्रा लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर महिला समन्वय समिति की ओर से जू के इनफोरमेशन सेंटर में महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सह समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा, समाजसेवी अंजलि बोस ने दीप जलाकर की. घरेलू हिंसा, महिला सशक्तीकरण व सामाजिक सुरक्षा समारोह के विषय थे. श्रीमती मिश्रा ने महिलाओं से एक-दूसरे से जानकरी शेयर करने की अपील की. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानून की चर्चा की और लक्ष्मी लाडली योजना की बात करते हुए बेटी के जन्म को प्रोत्साहित किया. अंजलि बोस ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठने के लिए महिलाओं से एकजुट होने की अपील की. मौके पर दिशारी संस्था से शांति घोष, अन्वेषा से अल्पना भट्टाचार्य, संस्कृति से केया घोष, आदर्श सेवा संस्थान से प्रभा जायसवाल, युवा संस्था से वर्णाली चक्रवर्ती आदि ने भी संबोधन रखा.

Next Article

Exit mobile version