जुगसलाई : नाबालिग को भगाने में युवक गया जेल
वरीय संवाददाता,जमशेदपुरजुगसलाई पुरानी बस्ती रोड से भगायी गयी सातवीं की छात्रा और युवक को पुलिस ने ओडि़शा से बरामद कर लिया है. युवक मो विलाल को जेल भेज दिया गया है. पुलिस छात्रा का सोमवार को कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान करायेगी. छात्रा के पिता के बयान पर जुगसलाई थाना में ओडि़शा के […]
वरीय संवाददाता,जमशेदपुरजुगसलाई पुरानी बस्ती रोड से भगायी गयी सातवीं की छात्रा और युवक को पुलिस ने ओडि़शा से बरामद कर लिया है. युवक मो विलाल को जेल भेज दिया गया है. पुलिस छात्रा का सोमवार को कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान करायेगी. छात्रा के पिता के बयान पर जुगसलाई थाना में ओडि़शा के जोड्डा निवासी मो विलाल, विलाल के पिता अब्दुल रज्जाक तथा मां के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. दर्ज मामले के मुताबिक मो विलाल ओडि़शा से अपने परिचित के यहां जुगसलाई आया करता था. 27 फरवरी को उनकी 13 वर्ष की बेटी घर से निकली और फिर नहीं लौटी. खोजबीन के बाद पता चला कि विलाल उसे लेकर भागा है. पुलिस ने विलाल के टावर लोकेशन के आधार पर दोनों को बरामद किया है.