अलविदा तनाव शिविर में मना महाविजय उत्सव

(फोटो ब्रह्माकुमारीज के नाम से सेव है)शिविर का आज अंतिम दिन जमशेदपुर : ब्रह्माकुमारीज के ‘अलविदा तनाव’ शिविर के 11वें दिन रविवार को पूनम बहन ने देव गुणों से युक्त बनना मनुष्य जीवन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि ऐसा होने पर ही नर वास्तव में नारायण एवं नारी लक्ष्मी बन सकते हैं. उन्होंने इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 11:03 PM

(फोटो ब्रह्माकुमारीज के नाम से सेव है)शिविर का आज अंतिम दिन जमशेदपुर : ब्रह्माकुमारीज के ‘अलविदा तनाव’ शिविर के 11वें दिन रविवार को पूनम बहन ने देव गुणों से युक्त बनना मनुष्य जीवन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि ऐसा होने पर ही नर वास्तव में नारायण एवं नारी लक्ष्मी बन सकते हैं. उन्होंने इसके लिए दो बातों पर जोर दिया, पहला परमात्मा के साथ योग एवं दूसरा परमात्म महावाक्यों का रोज श्रवण करना एवं उन्हें जीवन में धारण करना. शिविर के अंत में आज महाविजय उत्सव का आयोजन हुआ, जिसका मूल संदेश था भारत को दुबारा सोने की चिडि़या बनाने की प्रतिज्ञा करना. इस अवसर पर प्रतिभागियों ने विशेष अलौकिक यज्ञ कुंड में अपनी कमजोरियों को दान किया. कल (सोमवार को) शिविर के अंतिम दिन एडवांस कोर्स, परमात्व महावाक्य को स्पष्ट किया जायेगा तथा सभी के समक्ष शिविर से लाभ उठाने वाले अपना अनुभव रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version