पीएचसी निर्माण कार्य की जांच हो : अन्याय प्रतिवादी संघ

फोटो जादू-1- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करते मजदूर. जादू-2- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा लोकल सरिया.पोटका प्रखंड के हाथिबिंदा पंचायत में एक करोड़ 74 लाख 47 हजार की लागत से बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(पीएचसी) आसनबनी में घटिया निर्माण का आरोप अन्याय प्रतिवादी संघ ने लगाया है. इस संबंध में अन्याय प्रतिवादी संघ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 11:03 PM

फोटो जादू-1- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करते मजदूर. जादू-2- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा लोकल सरिया.पोटका प्रखंड के हाथिबिंदा पंचायत में एक करोड़ 74 लाख 47 हजार की लागत से बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(पीएचसी) आसनबनी में घटिया निर्माण का आरोप अन्याय प्रतिवादी संघ ने लगाया है. इस संबंध में अन्याय प्रतिवादी संघ के अध्यक्ष मिन्टू भकत ने उपायुक्त व कोल्हान के स्वास्थ्य निदेशक को पत्र लिखकर निर्माण कार्य की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. श्री भकत ने बताया कि इतने बड़े छत की ढलाई में आठ एमएम का सरिया का इस्तेमाल किया गया है. कलम में भी 12 एमएम का सरिया लगाया गया है. निर्माण में घटिया बालू व गिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है. श्री भकत ने बताया कि ढलाई के दौरान यहां कोई विभागीय इंजीनियर मौजूद नहीं था. ठेकेदार से एस्टिमेंट पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. श्री भकत ने कहा कि अगर इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गयी, तो अन्याय प्रतिवाद संघ काम बंद करवा देंगे.विदित हो कि इससे पहले भी घटिया निर्माण को लेकर भाजपा नेता सह विधायक प्रतिनिधि विभीषण सरदार ने कार्य बंद करवाया था.

Next Article

Exit mobile version