आंकाक्षा ने जीती स्कूटी फोटो सिटी के नाम से है

संवाददाता, जमशेदपुर : साकची व बिष्टुपुर स्थित सिटी स्टाइल शोरूम में आयोजित होली उत्सव के दौरान ग्राहकों का जबरदस्त समर्थन मिला. होली के अवसर पर सिटी स्टाइल द्वारा बंपर ड्रा का आयोजन किया गया था. जिसका ड्रा रविवार को संपन्न हुआ. साकची थाना प्रभारी गोपाल सिंह ने ड्रा निकाल कर इसकी शुरुआत की. जिसमें प्रथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 12:04 AM

संवाददाता, जमशेदपुर : साकची व बिष्टुपुर स्थित सिटी स्टाइल शोरूम में आयोजित होली उत्सव के दौरान ग्राहकों का जबरदस्त समर्थन मिला. होली के अवसर पर सिटी स्टाइल द्वारा बंपर ड्रा का आयोजन किया गया था. जिसका ड्रा रविवार को संपन्न हुआ. साकची थाना प्रभारी गोपाल सिंह ने ड्रा निकाल कर इसकी शुरुआत की. जिसमें प्रथम पुरस्कार स्कूटी के रूप में आकांक्षा कुमारी को दिया गया. इसके साथ ही दूसरा प्राइज सुमन कुमार को रेफ्रीजरेटर, तृतीय पुरस्कार डॉ कुमार को एलइडी, चौथा पुरस्कार जी कुमया को माइक्रोवेव व पांचवां पुरस्कार आर आर महतो को वॉटर फिल्टर दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए स्टोर के मैनेजर मनीष सिंह ने बताया कि यहां मेंस वेयर, लेडीज वेयर, किड्स वेयर, गिफ्ट्स, अक्सेसरीज सहित अन्य समान विशेष रेंज में उपलब्ध है.