विभाग ने स्कूलों को दिया फंड, लेकिन बच्चे तक नहीं पहुंचे पोशाक असंपादित

संवाददाता, जमशेदपुर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों को अब तक स्कूल यूनिफॉर्म मयस्सर नहीं हो पाया है. हालत यह है कि वित्तीय वर्ष खत्म होने को है लेकिन 2014-2015 वित्तीय वर्ष के फंड के मिलने वाले यूनिफॉर्म अब तक स्कूली बच्चों तक नहीं पहुंचे हैं. हालांकि सरकार की ओर से यूनिफॉर्म के एवज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 1:04 AM

संवाददाता, जमशेदपुर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों को अब तक स्कूल यूनिफॉर्म मयस्सर नहीं हो पाया है. हालत यह है कि वित्तीय वर्ष खत्म होने को है लेकिन 2014-2015 वित्तीय वर्ष के फंड के मिलने वाले यूनिफॉर्म अब तक स्कूली बच्चों तक नहीं पहुंचे हैं. हालांकि सरकार की ओर से यूनिफॉर्म के एवज में दिये जाने वाले फंड को डीएसइ के पास 2 महीने पूर्व ही उपलब्ध करवा दिया गया था. फंड मिलने के तत्काल बाद डीएसइ की ओर से ही उक्त फंड को ग्राम शिक्षा समिति के जरिये स्कूल प्रबंधन को उपलब्ध करवा दिया गया. ताकि बच्चों को समय पर यूनिफॉर्म मिल सके, लेकिन फंड मिलने के करीब 2 महीने के बाद भी बच्चे तक यूनिफॉर्म नहीं पहुंच पाया है. कई स्कूलों की ओर से इस तरह की शिकायत सामने आयी है. इसे लेकर डीएसइ इंद्र भूषण सिंह ने कहा कि किस-किस स्कूलों द्वारा बच्चों के बीच यूनिफॉर्म नहीं बांटी गयी है, इसकी जानकारी ली जा रही है. सोमवार को इसे लेकर एक आदेश भी जारी किया जायेगा जिसमें तय समय सीमा के भीतर बच्चों को पोशाक वितरण करने को कहा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version