समर कैंप में बच्चों ने सीखा पतंग बनाने की कला (फोटो ऋषि)
जमशेदपुर. देसी गर्ल संस्था की सीमा अग्रवाल एवं पायल अग्रवाल द्वारा बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन बिष्टुपुर के एक होटल में किया गया. कैंप फॉर द चैंप के नाम से आयोजित कैंप में बच्चों ने पहले दिन पौधरोपण किया. जिसके बाद उन्हें पर्यावरण के महत्व बताये गये. बच्चों को पतंग बनाने की कला […]
जमशेदपुर. देसी गर्ल संस्था की सीमा अग्रवाल एवं पायल अग्रवाल द्वारा बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन बिष्टुपुर के एक होटल में किया गया. कैंप फॉर द चैंप के नाम से आयोजित कैंप में बच्चों ने पहले दिन पौधरोपण किया. जिसके बाद उन्हें पर्यावरण के महत्व बताये गये. बच्चों को पतंग बनाने की कला सीखायी गयी.