टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव आज
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव सोमवार को होगा. इस चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष पीएन सिंह व उनके गुट के लोगों की साख दावं पर है, वहीं पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय और उनकी टीम पर भी सबकी निगाहें हैं. महामंत्री बीके डिंडा का खेमा भी अपनी ओर से पूरी तैयारी में है. पीएन सिंह खेमे […]
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव सोमवार को होगा. इस चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष पीएन सिंह व उनके गुट के लोगों की साख दावं पर है, वहीं पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय और उनकी टीम पर भी सबकी निगाहें हैं. महामंत्री बीके डिंडा का खेमा भी अपनी ओर से पूरी तैयारी में है.
पीएन सिंह खेमे के साथ रहे कमेटी मेंबर भगवान सिंह की टीम भी इस चुनाव में तीसरे मोरचा के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है.
वैसे सारा दारोमदार 16 हजार से अधिक मतदाताओं पर है. 214 सीटों के लिए 659 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कमेटी मेंबरों के चुनाव के साथ ही ऑफिस बियररों का भी चुनाव होगा. मतदान सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा. इधर मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. हर हाल में मतगणना का काम दोपहर दो बजे तक शुरू करने और शाम पांच बजे तक रिजल्ट निकालने की तैयारी है. चुनाव को लेकर सबकी अलग-अलग दावेदारी है. वैसे यह चुनाव कई मायने में महत्वपूर्ण है. यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह रिटायर हो चुके हैं और पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय और महामंत्री बीके डिंडा का रिटायरमेंट के पहले यह अंतिम चुनाव होगा.