जिले के 119 पंचायतों को मिलेगा विशेष पैकेज
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसमाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने दुमका में महिला मुखिया वाले पंचायतों के विकास के लिए विशेष पैकेज देने की घोषणा की है. अगर मंत्री की घोषणा लागू हुई, तो जिले की 119 पंचायतों को अतिरिक्त फंड मिलेंगे. जिले में 231 में से 119 पंचायतों में महिला मुखिया हैं. अब तक पंचायतों […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसमाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने दुमका में महिला मुखिया वाले पंचायतों के विकास के लिए विशेष पैकेज देने की घोषणा की है. अगर मंत्री की घोषणा लागू हुई, तो जिले की 119 पंचायतों को अतिरिक्त फंड मिलेंगे. जिले में 231 में से 119 पंचायतों में महिला मुखिया हैं. अब तक पंचायतों के विकास के लिए 13 वें वित्त आयोग, पीएचइडी, मनरेगा और बीआरजीएफ( वित्तीय वर्ष 2014-15) से राशि दी जाती है.प्रखंडवार महिला मुखिया की संख्याप्रखंड- संख्याबोड़ाम- 6पटमदा- 8जमशेदपुर-28पोटका-18घाटशिला-11मुसाबनी-10डुमरिया-5गुड़ाबांधा-4धालभूमगढ़-6चाकुलिया-10बहरागोड़ा-13