क्लिनिक या नर्सिंग होम है तो बतायें
जिले के चिकित्सकों को 31 तक करनी है घोषणा (फ्लैग-सरकार के संयुक्त सचिव रमेश कुमार दुबे ने सिविल सर्जन को पत्र लिखासंवाददाता, जमशेदपुर जिले मंे नियुक्त सभी गैर शैक्षणिक चिकित्सा पदाधिकारियों को घोषणा करनी है कि उनके नाम का कोई नर्सिंग होम, क्लिनिक, डाइग्नोस्टिक सेंटर वर्तमान पदस्थान, स्थल व राज्य के किसी स्थान पर है […]
जिले के चिकित्सकों को 31 तक करनी है घोषणा (फ्लैग-सरकार के संयुक्त सचिव रमेश कुमार दुबे ने सिविल सर्जन को पत्र लिखासंवाददाता, जमशेदपुर जिले मंे नियुक्त सभी गैर शैक्षणिक चिकित्सा पदाधिकारियों को घोषणा करनी है कि उनके नाम का कोई नर्सिंग होम, क्लिनिक, डाइग्नोस्टिक सेंटर वर्तमान पदस्थान, स्थल व राज्य के किसी स्थान पर है या नहीं. इस संबंध में सरकार के संयुक्त सचिव रमेश कुमार दुबे ने सिविल सर्जन डॉक्टर विभा शरण को पत्र लिखा है. चिकित्सकों को 31 मार्च 2015 तक घोषणा पत्र विभाग को सौंपने का आदेश दिया है. इससे यह पता चल सकेगा कि किन डॉक्टरों द्वारा अपना क्लिनिक व नर्सिंग होम चलाया जा रहा है.