गर्भवती महिला की संदेहास्पद मौत, प्राथमिकी
प्रतिनिधि,गोइलकेराडेरवां निवासी एमपीडब्ल्यू चिकित्सक पंकज कुमार महतो की गर्भवती पत्नी प्रेमशीला महतो की रविवार को संदेहास्पद मौत हो गयी. मौत के बाद पंकज ने शव को रातों रात अपने गांव महुलडीहा (सोनुवा)ले आया. गांव में अंतिम क्रिया की तैयारी चल रही थी, तभी मौके पर पुलिस ने पहुंच कर अंतिम क्रिया को रोक दिया. पुलिस […]
प्रतिनिधि,गोइलकेराडेरवां निवासी एमपीडब्ल्यू चिकित्सक पंकज कुमार महतो की गर्भवती पत्नी प्रेमशीला महतो की रविवार को संदेहास्पद मौत हो गयी. मौत के बाद पंकज ने शव को रातों रात अपने गांव महुलडीहा (सोनुवा)ले आया. गांव में अंतिम क्रिया की तैयारी चल रही थी, तभी मौके पर पुलिस ने पहुंच कर अंतिम क्रिया को रोक दिया. पुलिस ने मामले की जांच के लिए शव को अंत्यपरीक्षण के लिए चाईबासा भेज दिया है. इस संबंध में पुलिस ने मृतका प्रेमशील महतो (25) के पिता रवि नारायण महतो के लिखित बयान पर युडी केस दर्ज किया है.पुलिस अंत्यपरीक्षण के रिपोर्ट के बाद ही बता पायेगी की प्रेमशीला की स्वाभामिवक मौत थी या फिर कुछ और. बहरहाल पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.बीएलओ की बैठक 10 व 13 को गोइलकेरा. प्रखंड के सभी बीएलओ की बैठक 10 व 13 मार्च को बुलायी गयी है. बैठक में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में लिये गये आधार संख्या, इमेल आइडी, मोबाइल संख्या व मतदाता पर्ची लेकर आने को कहा गया है. बैठक 11बजे पूवाह्न में प्रशिक्षण भवन में रखी गयी है. 60 वर्ष से ऊपर के पारा शिक्षकों का प्रतिवेदन दें: बीइइओ शिक्षकों की मासिक गुरू गोष्ठी में मिले कई निर्देश गोइलकेरा. सरकारी स्कूल के प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी बीइइओ अरूण कुमार झा की मौजूदगी में आयोजित की गयी.गोष्ठी में श्री झा ने 60 वर्ष की आयु पार कर चुके पारा शिक्षकों का प्रतिवेदन जमा करने के निर्देश दिया.साथ ही एसए टू का मूल्यांक न 16 से 20 मार्च तक करने , प्रगति पत्र 31 मार्च को वितरण करने , बाल समागम की राशि की उपयोगिता जमा करने आदि कई निर्देश दिये.