चौका : वाहन के धक्के से महिला घायल
फोटो09 चांडिल 3 – घायल महिला.चांडिल. चौका थाना क्षेत्र के चावलीबासा के निकट एनएच 33 पर सोमवार को हुई सड़क दुघटना में एक महिला घायल हो गयी़ घायल को तत्काल 1033 जीवन रक्षक एंबुलेंस से इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांडिल, फिर एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर ले जाया गया़ लोगों ने बताया कि एक […]
फोटो09 चांडिल 3 – घायल महिला.चांडिल. चौका थाना क्षेत्र के चावलीबासा के निकट एनएच 33 पर सोमवार को हुई सड़क दुघटना में एक महिला घायल हो गयी़ घायल को तत्काल 1033 जीवन रक्षक एंबुलेंस से इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांडिल, फिर एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर ले जाया गया़ लोगों ने बताया कि एक अज्ञात इंडिका कार ने महिला को धक्का मार दिया और कार चालक कार सहित फरार हो गया़ जीवन रक्षक 1033 एंबुलेंस के इएमटी बिजय कुमार ने बताया कि चावलीबासा की रहने वाली गायित्री लोहार को अंदरूनी चोट लगी है.