जेइइ : मेन परीक्षा 4 अप्रैल को

कोई भी फोटो इस्तेमाल कर सकते हैं लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जेइइ मेन की परीक्षा 4 अप्रैल को होगी. इसके लिए एडमिट कार्ड मिलना शुरू हो गया है. जेइइ की आधिकारिक साइट से परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि बोर्ड की ओर से 1 मार्च से ही एडमिट कार्ड दिये जाने की घोषणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 9:04 PM

कोई भी फोटो इस्तेमाल कर सकते हैं लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जेइइ मेन की परीक्षा 4 अप्रैल को होगी. इसके लिए एडमिट कार्ड मिलना शुरू हो गया है. जेइइ की आधिकारिक साइट से परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि बोर्ड की ओर से 1 मार्च से ही एडमिट कार्ड दिये जाने की घोषणा की गयी थी, लेकिन साइट पर किसी प्रकार का लिंक नहीं रहने से परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड हासिल करने में परेशानी हुई. बनाये गये हैं 14 केंद्र इसके लिए शहर में 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. शहर से इस बार करीब 3000 परीक्षार्थी जेइइ मेन परीक्षा में शामिल होंगे. विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की प्रिंसिपल विपिन शर्मा को ही इस बार भी जेइइ मेन का को-ऑडिनेटर बनाया गया है. परीक्षा को कंडक्ट करवाने के लिए बोर्ड की ओर से अधिकारियों को जमशेदपुर भेजा जायेगा. जेइइ मेन की परीक्षा ऑन लाइन के साथ ही ऑफ लाइन तरीके से भी होगी. जमशेदपुर में ऑफ लाइन मोड में परीक्षा हो रही है. शहर में करीब 3000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इनके लिए एक साथ 3000 कंप्यूटर की व्यवस्था करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इसलिए यहां पेन-पेपर मोड में ही परीक्षा होगी. दो शिफ्ट में होगी परीक्षापरीक्षा दो शिफ्ट में होगी. एग्जाम को-ऑर्डिनेटर विपिन शर्मा ने कहा कि पिछले साल भी 14 ही परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा के बाद 27 अप्रैल को जहां स्कोर कार्ड जारी करने की घोषणा की गयी है, वहीं परीक्षार्थियों के ओएमआर शीट 18 से 22 अप्रैल के बीच डिसप्ले भी कर दिये जायेंगे. जेइइ मेन की परीक्षा में 1.5 लाख रैंक तक हासिल करने वाले परीक्षार्थियों को ही जेइइ एडवांस में शामिल होने के मौका मिल पायेगा. 10 और 11 अप्रैल को जेइइ मेन की ऑनलाइन परीक्षा होगी.

Next Article

Exit mobile version