एनएसआइबीएम : एमबीए में संतोषी और अभिषेक यूनिवर्सिटी टॉपर

फोटो अभिषेक और संतोषी नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के छात्रों को यूनिवर्सिटी टॉपर बनने का गौरव हासिल हुआ है. हाल ही में जारी हुए रिजल्ट में एनएसआइबीएम के चौथे सेमेस्टर ( फाइनल सेमेस्टर ) के छात्र अभिषेक उपाध्याय को कुल 89 फीसदी अंक हासिल हुआ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 9:04 PM

फोटो अभिषेक और संतोषी नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के छात्रों को यूनिवर्सिटी टॉपर बनने का गौरव हासिल हुआ है. हाल ही में जारी हुए रिजल्ट में एनएसआइबीएम के चौथे सेमेस्टर ( फाइनल सेमेस्टर ) के छात्र अभिषेक उपाध्याय को कुल 89 फीसदी अंक हासिल हुआ है. इसके साथ ही एमबीए के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में संस्थान की छात्रा संतोषी कुमारी अग्रवाल को 89.33 फीसदी अंक हासिल हुए हैं. दोनों को यूनिवर्सिटी में सर्वाधिक अंक हासिल कर यूनिवर्सिटी टॉपर होने का गौरव हासिल हुआ है. इस सफलता से संस्थान प्रबंधन में उत्साह है. संस्थान के सचिव एमएम सिंह ने कहा कि बच्चों ने जब से कॉलेज खुला है तब से यूनिवर्सिटी टॉपर का ताज अपने पास रखा है. यह वाकई में गौरवान्वित करने वाला पल है. इसका श्रेय उन्होंने छात्रों और शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किये गये मेहनत को संयुक्त रूप से दिया है. उन्होंने दावा किया कि कॉलेज में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्लेसमेंट के लिए कई नामचीन कंपनियां पहुंच रही हैं.

Next Article

Exit mobile version