टीआरएफ में मनाया गया महिला दिवस
(फोटो है टीआरएफ के नाम से)जमशेदपुर. टीआरएफ कंपनी में महिला कर्मचारी, लेडीज एसोसिएशन, अस्तित्व व अक्षर की महिला सदस्यों ने संयुक्त रूप से महिला दिवस पर समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाग ए जमशेद की प्राचार्या सिरीन दोतीवाला थीं. उन्होंने परिवार, समाज व देश के आर्थिक, सामाजिक विकास में महिलाओं की […]
(फोटो है टीआरएफ के नाम से)जमशेदपुर. टीआरएफ कंपनी में महिला कर्मचारी, लेडीज एसोसिएशन, अस्तित्व व अक्षर की महिला सदस्यों ने संयुक्त रूप से महिला दिवस पर समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाग ए जमशेद की प्राचार्या सिरीन दोतीवाला थीं. उन्होंने परिवार, समाज व देश के आर्थिक, सामाजिक विकास में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की. कंपनी के सीइओ पीके टिब्डेवाल ने महिलाओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें अलग तरीके से सोचने व समाज में अपनी अलग छाप छोेड़ने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में महिलाओं ने स्लोगन, डांस व लघु नाटक भी प्रस्तुत किया.