महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान
जमशेदपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बहुभाषीय साहित्यिक संस्था ‘सहयोग’ समेत 14 संस्थाओं व संगठनों ने संयुक्त रूप से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ सेमिनार का आयोजन किया.रविवार को तुलसी भवन में आयोजित सेमिनार में महिला सशक्तीकरण की दिशा में उल्लेखनीय योगदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीआरडीए की सचिव रंजना […]
जमशेदपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बहुभाषीय साहित्यिक संस्था ‘सहयोग’ समेत 14 संस्थाओं व संगठनों ने संयुक्त रूप से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ सेमिनार का आयोजन किया.रविवार को तुलसी भवन में आयोजित सेमिनार में महिला सशक्तीकरण की दिशा में उल्लेखनीय योगदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीआरडीए की सचिव रंजना मिश्रा ने आदर्श सेवा संस्थान की वरीय कार्यकर्ता किरण चावला, मारवाड़ी महिला मंच की जया डोकानिया, समाजसेवी अल्पना भट्टाचार्य, पूर्व क्रिकेटर व कॉरपोरेट एक्जीक्यूटिव चंद्रा शरण और डीएवी स्कूल की प्राचार्या प्रज्ञा सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की संयोजक कोल्हान यूनिवर्सिटी की प्रो वीसी डॉ शुक्ला मोहंती ने सभी का स्वागत किया.