ब्रह्माकुमारीज का अलविदा तनाव शिविर संपन्न
(फोटो ब्रह्माकुमारीज के नाम से सेव है)आज से शुरू होगा एडवांस कोर्सलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से सोनारी मरीन ड्राइव स्थित इंटरनेशनल पीस पैलेस में विगत 12 दिनों से चल रहे अलविदा तनाव शिविर सोमवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने बताया कि मनुष्य तमाम भौतिक […]
(फोटो ब्रह्माकुमारीज के नाम से सेव है)आज से शुरू होगा एडवांस कोर्सलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से सोनारी मरीन ड्राइव स्थित इंटरनेशनल पीस पैलेस में विगत 12 दिनों से चल रहे अलविदा तनाव शिविर सोमवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने बताया कि मनुष्य तमाम भौतिक सुख-सुविधाओं के रहते हुए भी आज सुखी नहीं है. इसे सुखमय बनाने का एकमात्र साधन है ईश्वरीय सुख. यानी ईश्वर के साथ सभी संबंधों को अनुभव करना. ईश्वरीय सुख में स्थिरता है. अपने लिए समय निकालेंअपनी बात को और स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि ईश्वर के साथ सभी संबंधों के सुख को अनुभव करने के लिए हमें कुछ छोड़ने या संन्यासी बन कर कहीं अलग जाने की जरूरत नहीं. बल्कि हमें अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए बस थोड़ा सा समय खुद के लिए और खुदा के लिए निकालने की जरूरत है. यह हमारे जीवन को अमृत रस से भर देगा. उन्होंने एकाग्रता बढ़ाने पर भी जोर दिया. कर्मेंद्रियों पर हमारा अधिकार होता जायेगा तो हम अनेक गलत आदतों से मुक्त हो जायेंगे. शिविर के अंत में गुब्बारे उड़ाये गये. मंगलवार से शिविर का एडवांस कोर्स शुरू होगा, जो सुबह 7:00 से 8:00 बजे और शाम 7:00 से 8:00 बजे तक चलेगा.