लंबित केसों का जल्द निबटारा का आदेश
रेल एसपी ने की क्राइम मीटिंगजमशेदपुर. टाटानगर रेल जिला में लंबित केसों के अनुसंधान में सुस्ती रवैया को देखते हुए रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु अधिकारियों पर भड़क गये. श्री मितु सोमवार को अपने कार्यालय में क्राइम मीटिंग कर रहे थे. एसपी ने दो टूक कहा है कि लंबित केसों का टाइम फ्रेम में निबटारा […]
रेल एसपी ने की क्राइम मीटिंगजमशेदपुर. टाटानगर रेल जिला में लंबित केसों के अनुसंधान में सुस्ती रवैया को देखते हुए रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु अधिकारियों पर भड़क गये. श्री मितु सोमवार को अपने कार्यालय में क्राइम मीटिंग कर रहे थे. एसपी ने दो टूक कहा है कि लंबित केसों का टाइम फ्रेम में निबटारा करें, अन्यथा कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में अनुसंधान पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी. मासिक समीक्षा में पाया कि कई अनुसंधान पदाधिकारी के केस डायरी काफी दिनों से अधूरी पड़ी है.