को-ऑप्शन से चुने जायेंगे तीन कमेटी मेंबर
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची एडीएल सोसाइटी में को-ऑप्शन से तीन कमेटी मेंबर का चयन किया जायेगा. इसके लिए उमा, दुर्गा प्रसाद, गौरा समाज महिला शाखा की एक वरीय पदाधिकारी समेत कई नाम उभरे हैं. हालांकि किसी भी नाम पर अबतक कार्यकारिणी की सहमति नहीं बनी है. सूत्रों को मुताबिक दो-तीन के अंदर कार्यकारिणी की बैठक कर […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची एडीएल सोसाइटी में को-ऑप्शन से तीन कमेटी मेंबर का चयन किया जायेगा. इसके लिए उमा, दुर्गा प्रसाद, गौरा समाज महिला शाखा की एक वरीय पदाधिकारी समेत कई नाम उभरे हैं. हालांकि किसी भी नाम पर अबतक कार्यकारिणी की सहमति नहीं बनी है. सूत्रों को मुताबिक दो-तीन के अंदर कार्यकारिणी की बैठक कर तीन सदस्यों का को-ऑप्शन कर लिया जायेगा. इन दिनों एम भास्कर राव, बड्डू राव, मज्जी रवि समेत कई लोग टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में व्यस्त हैं, इस कारण बैठक दो-तीन बाद ही होगी.