कम्युनिष्ट पार्टी के सम्मेलन में कई मुददों पर चर्चा
शशि कुमार तीसरी बार चुने गये जिला सचिव संवाददाता, जमशेदपुरभारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद का 22वां जिला सम्मेलन सोमवार को धालभूमगढ़ में हुआ. इसकी शुरुआत महिला नेत्री लाड़ों जोंको ने झंडोत्तोलन कर किया. राष्ट्रीय परिषद के सदस्य व झारखंड राज्य के सहायक सचिव कॉमरेड पीके गांगुली ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. पार्टी के […]
शशि कुमार तीसरी बार चुने गये जिला सचिव संवाददाता, जमशेदपुरभारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद का 22वां जिला सम्मेलन सोमवार को धालभूमगढ़ में हुआ. इसकी शुरुआत महिला नेत्री लाड़ों जोंको ने झंडोत्तोलन कर किया. राष्ट्रीय परिषद के सदस्य व झारखंड राज्य के सहायक सचिव कॉमरेड पीके गांगुली ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. पार्टी के जिला सचिव शशि कुमार ने तीन सालों का लेखा-जोखा, राजनीतिक तथा सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस दौरान जिले के कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट के विस्थापितों की समस्या, दलमा इको सेंसेटिव जोन, असंगठित मजदूरों की समस्या, 86 बस्तियों को मालिकाना हक मामला, भूमि अधिग्रहण बिल, कानूनों में संशोधन के खिलाफ प्रस्ताव शामिल हैं. इस दौरान सर्वसम्मति से शशि कुमार को तीसरी बार जिला सचिव चुना गया. सम्मेलन में सपन घोषाल, अंबुज कुमार ठाकुर, जयकांत सिंह, रतन महतो, ओमप्रकाश सिंह, आरएस राय, रामहरिवेश, सपन महापात्रा, खुदीराम महतो, दुलालचंद्र हांसदा, राम अयोध्या राम, दिनेश प्रसाद, एसएन सिंह, जयशंकर, सत्येंद्र सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे.