डॉ आरके दास हैं को ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल !
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल अब भी डॉ आरके दास और वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सुजाता सिन्हा हैं. यह जानकारी कोल्हान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अब भी चल रही है. वेबसाइट पर प्रिंसिपल से संबंधित गलत सूचना दी गयी है, जबकि दोनों को उनके पद से हटाये गये करीब 20 दिन […]
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल अब भी डॉ आरके दास और वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सुजाता सिन्हा हैं. यह जानकारी कोल्हान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अब भी चल रही है. वेबसाइट पर प्रिंसिपल से संबंधित गलत सूचना दी गयी है, जबकि दोनों को उनके पद से हटाये गये करीब 20 दिन हो गये. ऐसी बात नहीं कि पिछले 20 दिनों से केयू की आधिकारिक वेबसाइट को अपडेट नहीं किया गया है, बल्कि वेबसाइट को अपडेट किया गया है. कारण है कि डॉ आरके दास कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट के सदस्य थे, उनके नाम को केयू के सिंडिकेट सदस्यों की सूची में भी शामिल किया गया था. सस्पेंड किये जाने के बाद उनका नाम सिंडिकेट सदस्यों की सूची से तत्काल हटाया दिया गया, लेकिन प्रिंसिपल का नाम नहीं हटाया गया. विवि की लापरवाही की वजह से यह गलत जानकारी दी जा रही है. इसे लेकर वीसी डॉ आरपीपी सिंह से पक्ष जानने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.