फ्लैग- जादूगोड़ा के लोगों ने एमजीएम अधीक्षक से मिलकर जांच की मांग की – आर्थिक तंगी के कारण वह बच्चे को नदी में फेंक रहा था संवाददाता, जमशेदपुरजादूगोड़ा के कुछ लोगों ने सोमवार को एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक से मुलाकात कर घाटशिला के काकड़ीशोल निवासी बिराम बास्के और उसके एक वर्षीय पुत्र समीर के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि बास्के अस्पताल से गायब है, संभव है कि उसने अपने पुत्र की हत्या कर दी है. जादूगोड़ा निवासी शिनू ने बताया कि एक मार्च को बास्के अपने एक वर्षीय बेटे को लेकर जादूगोड़ा आया था. वह अपने बेटे को गमछा में लपेट कर साइकिल में बांधकर यूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के पीछे गुर्रा नदी में फेंक रहा था. इस दौरान मैदान में बैठे कुछ युवकों ने उससे इस संबंध में पूछा. बास्के ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं. इसकी मां बेटे को जन्म देने के बार मर गयी. इसकी देखभाल के कारण मैं काम नहीं कर पाता हूं. आर्थिक तंगी के कारण उसने बच्चे को नदी में फेंकने का निर्णय लिया. उसके बाद लोगों ने बच्चे को इलाज के लिए जादूगोड़ा अस्पताल ले गये. यहां से उसे एमजीएम भेज दिया गया था. शिनू ने बताया कि हम लोगों ने डॉक्टर को बताया था कि ये बच्चे को मारना चाहता है, इसलिए अस्पताल से छुट्टी से पहले हमें इसकी जानकारी दें. उन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग की.
Advertisement
सर ! उसने अपने बेटे की हत्या कर दी होगी फोटो 9 एमजीएम के नाम से है
फ्लैग- जादूगोड़ा के लोगों ने एमजीएम अधीक्षक से मिलकर जांच की मांग की – आर्थिक तंगी के कारण वह बच्चे को नदी में फेंक रहा था संवाददाता, जमशेदपुरजादूगोड़ा के कुछ लोगों ने सोमवार को एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक से मुलाकात कर घाटशिला के काकड़ीशोल निवासी बिराम बास्के और उसके एक वर्षीय पुत्र समीर के बारे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement