साहित्य सरोवर मंच का काव्य गोष्ठी सह होली मिलन आयोजित

आओ खेलें प्रेम रंग से होली…लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साहित्यिक संस्था साहित्य सरोवर मंच के तत्वावधान में शताब्दी उद्यान में मासिक काव्य गोष्ठी सह होली मिलन का आयोजन किया गया. कार्यक्र म में कवियों ने कई कविताएं सुनायीं. जिनमें जिनके जीवन में रहती हरियाली है, उनकी तो हर दिन होली दिवाली है, आओ खेलें प्रेम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 11:04 PM

आओ खेलें प्रेम रंग से होली…लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साहित्यिक संस्था साहित्य सरोवर मंच के तत्वावधान में शताब्दी उद्यान में मासिक काव्य गोष्ठी सह होली मिलन का आयोजन किया गया. कार्यक्र म में कवियों ने कई कविताएं सुनायीं. जिनमें जिनके जीवन में रहती हरियाली है, उनकी तो हर दिन होली दिवाली है, आओ खेलें प्रेम रंग से होली, नारी तू नारायणी है, आदि प्रमुख थीं. काव्य गोष्ठी में प्रकाश चन्द्र, उदय प्रताप हयात, प्रताप नारायण अगाध, संजय सनेही, प्रेम नाथ महतो, फुदन महतो आदि ने शिरकत कीं.