जुझारु छवि रही है उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा की

जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष पद पर दुबारा जीते शिवेश वर्मा की स्वच्छ व ईमानदार छवि रही है. 1 जनवरी 1976 को जन्मे शिवेश, मेश चंद्र वर्मा और उमा वर्मा के सुपुत्र हैं. वे मुजफ्फरपुर के मूल निवासी हैं. उनकी पत्नी का नाम सुमन वर्मा, बच्चों का नाम सिद्धार्थ व समृद्धि हैं. टाटा स्टील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 2:04 AM

जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष पद पर दुबारा जीते शिवेश वर्मा की स्वच्छ व ईमानदार छवि रही है. 1 जनवरी 1976 को जन्मे शिवेश, मेश चंद्र वर्मा और उमा वर्मा के सुपुत्र हैं. वे मुजफ्फरपुर के मूल निवासी हैं. उनकी पत्नी का नाम सुमन वर्मा, बच्चों का नाम सिद्धार्थ व समृद्धि हैं. टाटा स्टील के ट्रेड अप्रेंटिस के 1992 बैच के हैं. 2009 में वे पहली बार सहायक सचिव बने. उसके बाद 2012 में उपाध्यक्ष तथा वर्तमान चुनाव में उपाध्यक्ष के रूप में जीते. संविधान संशोधन व तत्कालीन अध्यक्ष पीएन सिंह द्वारा स्वयं चुनाव करवाये जाने के प्रस्ताव का शिवेश ने विरोध किया था जिसके कारण पीएन सिंह ने शिवेश का अक्तूबर 2013 से रिलीज कैंसिल करवा दिया. इसके बावजूद वे झुके नहीं. यूनियन उपाध्यक्ष रहते कंपनी में प्रतिदिन ड्यूटी जाते रहे जिसका इनाम सहयोगियों ने दिया. शिवेश छात्र राजनीति व कांग्रेस की राजनीति में से शुरू से जुड़े रहे हैं. को ऑपरेटिव कॉलेज से उन्होंने एकाउंट ऑनर्स प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया था.

Next Article

Exit mobile version