2006 में पहली बार कमेटी मेंबर बने थे अरविंद पांडेय(फोटो है नाम से)
जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय दूसरी बार भी उपाध्यक्ष बनने में सफल रहे. कामता पांडेय व श्यामा पांडेय के सुपुत्र अरविंद की पत्नी सीमा पांडेय, बेटा आयुष भारद्वाज, बेटी आयनी व नंदनी है. अरविंद 2006 में पहली बार कमेटी मेंबर का चुनाव जीते थे. 2012 के चुनाव में वे उपाध्यक्ष बने तथा […]
जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय दूसरी बार भी उपाध्यक्ष बनने में सफल रहे. कामता पांडेय व श्यामा पांडेय के सुपुत्र अरविंद की पत्नी सीमा पांडेय, बेटा आयुष भारद्वाज, बेटी आयनी व नंदनी है. अरविंद 2006 में पहली बार कमेटी मेंबर का चुनाव जीते थे. 2012 के चुनाव में वे उपाध्यक्ष बने तथा इस चुनाव में जीत कर अपने पद को बरकरार रखा. 1992 बैच के ट्रेड अप्रेंटिस अरविंद ने 2001 में डिप्लोमा किया, 2010 में यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष बने तथा 2009 में टिस्को सोसाइटी के चेयरमैन भी बने.