एमजीएम : कुरियर कंपनी के खाते से 15 लाख उड़ाये

जमशेदपुर: एमजीएम थानांतर्गत डिमना रोड (पुष्पांजलि कॉम्प्लेक्स के सामने) स्थित गति कुरियर एंड कारगो कंपनी के खाता से 15.87 लाख रुपये की हेराफेरी की गयी. कंपनी के सहायक मैनेजर राज किशोर उमराव के बयान पर एमजीएम थाना में कंपनी के इंचार्ज विवेक कुमार वर्मा (टेल्को, राधिकानगर निवासी), एसोसिएट अमित लायल (भाटिया बस्ती, गोस्वामी पथ निवासी) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 9:15 AM
जमशेदपुर: एमजीएम थानांतर्गत डिमना रोड (पुष्पांजलि कॉम्प्लेक्स के सामने) स्थित गति कुरियर एंड कारगो कंपनी के खाता से 15.87 लाख रुपये की हेराफेरी की गयी.
कंपनी के सहायक मैनेजर राज किशोर उमराव के बयान पर एमजीएम थाना में कंपनी के इंचार्ज विवेक कुमार वर्मा (टेल्को, राधिकानगर निवासी), एसोसिएट अमित लायल (भाटिया बस्ती, गोस्वामी पथ निवासी) तथा बाइकर सुनील कुमार प्रसाद (भाटिया बस्ती, मगध पथ निवासी) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक तीनों कंपनी के कर्मचारी हैं.
तीनों ने कंपनी में बुकिंग सामान व दस्तावेज के लिए वसूली गयी राशि कंपनी के खाता में जमा नहीं किया. इसके अलावा कुछ सामान डिलिवरी करने के बजाय उन्हें बेच दिया. कंपनी का स्टॉक रांची में है.
रांची कार्यालय के कंप्यूटर का आइडी और पासवर्ड जानकर दस्तावेज से छेड़छाड़ की गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version