हेल्थ बुलेटिन – डॉ पाल सिंह

डॉ पाल सिंह, जनरल सर्जन इनगुइनल हर्निया : ऑपरेशन ही उपायहर्निया कई प्रकार का होता है. इनमें से एक है इनगुइनल हर्निया. इसके ज्यादा कैसेज देखने को मिलते हैं. यह जांघ के जोड़ में होता है. कई बार शिशु जब गर्भाशय में पल रहा होता है उस समय अंडकोष की पतली नली से आंत अंडकोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 6:03 PM

डॉ पाल सिंह, जनरल सर्जन इनगुइनल हर्निया : ऑपरेशन ही उपायहर्निया कई प्रकार का होता है. इनमें से एक है इनगुइनल हर्निया. इसके ज्यादा कैसेज देखने को मिलते हैं. यह जांघ के जोड़ में होता है. कई बार शिशु जब गर्भाशय में पल रहा होता है उस समय अंडकोष की पतली नली से आंत अंडकोष में आ जाती है. जिसके कारण यह बीमारी होती है. यह दो प्रकार की होती है, पहला डायरेक्ट और दूसरा इनडायरेक्ट हर्निया. इसमें अंडकोष के अलावा जांघों में भी सूजन आ सकता है. इसके चलते प्रभावित अंग में दर्द होता है. ऐसे लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए. इस बीमारी का एकमात्र इलाज ऑपरेशन ही है. बीमारी- इनगुइनल हर्नियालक्षण- अंडकोष व जांघों में सूजन और दर्द.उपाय- ऑपरेशन से इलाज संभव.

Next Article

Exit mobile version